जींद जिले के उचाना हलके के दौरे पर रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता बीरेंद्र सिंह ने हरियाणा में खाली हुई राज्यसभा की सीट को लेकर विपक्ष को नसीहत देते हुए भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ विपक्ष द्वारा मिलकर अपना उम्मीदवार उतारे जाने का बयान दिया।
इस दौरान बीरेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा थे और उनके सांसद बनने के बाद अब यह सीट खाली हो गई है। मैं ये समझता हूं कि विपक्ष को मिलकर अपना एक उम्मीदवार राज्यसभा के लिए खड़ा करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अनेकों ऐसे विषय है जिनको आधार बनाकर हम मिलकर प्रत्याशी खड़ा करें तो भाजपा को हरा सकते हैं। बीरेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि भाजपा की हार का मतलब ये होगा कि जो हरियाणा में उनके पास बचा है वो भी खोएंगे। ये जरूरी भी है क्योंकि हरियाणा के परिपेक्ष में भाजपा की दस साल की जो नीतियां है वो किसी न किसी आंकलन में अगर देखा जाए तो आम जन साधारण ने उनका कभी समर्थन नहीं किया।