18.1 C
Delhi
Friday, November 15, 2024

लोकसभा चुनाव2024: हरियाणा में 5-5 का आंकड़ा, इन पार्टी के प्रत्याशियों की जमानत जब्त

Date:

हरियाणा में मंगलवार को घोषित हुए लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित हो चुके हैं। रिजल्ट कुछ ऐसा रहा है कि भाजपा और कांग्रेस को 5-5 सीटों पर जीत मिली है। बीजेपी गठबंधन के साथ प्रदेश सरकार में रह चुके जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी अपनी उपस्थिति भी दर्ज नही करवा सकी। वहीं राजनीतिक रूप से हाशिए पर पहुंची इंडियन नेशनल लोकदल के अभय चौटाला समेत सभी प्रत्याशियो की जमानतें जब्त हो गई है।

कांग्रेस और बीजेपी में रहा सीधा मुकाबला
बीजेपी ने सभी 10 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे। कांग्रेस ने I.N.D.I.A. के तहत कुरुक्षेत्र लोकसभा हलके की एक सीट आम आदमी पार्टी को दी थी। प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला रहा, लेकिन आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कुरुक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करते हुए भी जीत दर्ज नहीं कर सके। इससे आप प्रत्याशी का लोकसभा में जाने का सपना अधूरा रह गया।

ये दिग्गज चुनाव जीते
बीजेपी से करनाल में मनोहर लाल, कुरुक्षेत्र में नवीन जिंदल, गुड़गांव में राव इंद्रजीत सिंह, फरीदाबाद में कृष्णपाल गुर्जर और भिवानी-महेंद्रगढ़ में चौधरी धर्मबीर चुनाव जीते। कांग्रेस से रोहतक में दीपेंद्र हुड्डा, सिरसा में कुमारी सैलजा और हिसार से जयप्रकाश जेपी जीतकर लोकसभा पहुंचे। प्रदेश में आईएनएलडी और जेजेपी के प्रत्याशियों की जमानत भी नहीं बच पाई।

इन दिग्गजों ने गंवाई सीट
बीजेपी से सिरसा में डॉ. अशोक तंवर हारे तो हिसार में बीजेपी के रणजीत चौटाला, जेजेपी की नैना चौटाला, आईएनएलडी के अभय चौटाला को हार का मुंह देखना पड़ा। अंबाला में बीजेपी की बंतो कटारिया और रोहतक में डॉ. अरविंद शर्मा के अलावा गुड़गांव से फिल्म अभिनेता राज बब्बर, फरीदाबाद में महेंद्र प्रताप सिंह, भिवानी में राव दान सिंह, कुरुक्षेत्र में आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता लोकसभा चुनाव हार गए।

Author

Latest stories

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here