हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि भाजपा सरकार ही सही मायनों में आम, गरीब व हर वर्ग की हितैषी सरकार है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश के गरीब, जरूरतमंद लोगों के लिए विभिन्न योजनाएं बनाकर उन्हें लागू कर उनका लाभ पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है। इन्हीं योजनाओं में से हैप्पी कार्ड योजना अंत्योदय परिवारों के लिए काफी लाभकारी योजना है।
इस योजना के तहत जिन परिवारों की सालाना आय एक लाख रुपये तक है, उनको हरियाणा रोडवेज की बसों में 1000 किलोमीटर तक सालभर मुफ्त में सफर करने की सुविधा मिलेगी। श्रीमती त्रिखा शुक्रवार को पलवल के बस अड्डा पर आयोजित जिला स्तरीय कार्ड वितरण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहीं थी। इस मौके पर उन्होंने योजना के तहत गरीब लोगों को हैप्पी कार्ड भी वितरित किए।
इस मौके पर उनके साथ पलवल के विधायक दीपक मंगला, हथीन के विधायक प्रवीण डागर, भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, जिला उपायुक्त नेहा सिंह, जिला महाप्रबंधक रोडवेज अजय गर्ग, भाजपा किसान मोर्चा गुड़गांव के प्रभारी वीरेन्द्र शर्मा, जिला ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य प्रवीण ग्रोवर व मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला सहित योजना के लाभार्थी मौजूद रहे। समारोह को संबोधित करते हुए पलवल के विधायक दीपक मंगला ने हैप्पी कार्ड योजना को गरीब परिवारों के लिए काफी लाभकारी बताते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार सदैव गरीब, किसान व मजदूरों के हित में योजनाएं बनाकर उनको लाभ पहुंचाने का कार्य करती आ रही है।