कुरुक्षेत्र लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार नवीन जिन्दल ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। जिसमें शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सैनी। जिन्दल के नामांकन में लोगों ने बड़-चढ़कर हिस्सा लिया और 10 हजार से ज्यादा लोग जनसभा में उनको सुनने पहुंचे। जिन्दल इस सीट से पहले भी दो बार (2004 और 2009 में) लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं। 2014 के बाद लगभग दस वर्षों तक राजनीति से दूर रहे जिंदल ने भाजपा के साथ राजनीति में वापसी की है।
जनता से जुड़े संबंध और विकास की बात
नामांकन के समय नवीन जिंदल ने कहा कि उनका और उनके परिवार का कुरुक्षेत्र के लोगों से गहरा नाता है और यहां की जनता उन्हें और भाजपा को समर्थन दे रही है। जनता चाहती है कि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें और देश की बागडोर संभालें।
रोजगार और प्रशिक्षण की ओर ध्यान
नवीन जिंदल ने आगे की योजना का विस्तार से वर्णन किया जिसमें वे कुरुक्षेत्र और कैथल में दो उच्च स्तरीय व्यवसायिक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित करने की बात कही जहाँ प्रतिवर्ष 10,000 युवाओं को प्रशिक्षित किया जा सकेगा। उन्होंने भविष्य में विश्व स्तरीय ट्रेनिंग सेंटर खोलने की भी घोषणा की जो युवाओं को विदेशों में अधिक पारिश्रमिक प्राप्त करने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्किल्ड बनने का अवसर देगा।
विरोधी प्रत्याशियों का मुकाबला
नवीन जिंदल का मुकाबला कुरुक्षेत्र में आप के सुशील गुप्ता और इंडियन नेशनल लोक दल के अभय सिंह चौटाला से होगा। चुनावी मैदान में उतरकर उन्होंने अपनी और भाजपा की योजनाओं पर जोर दिया। नवीन जिंदल का यह चुनाव न केवल कुरुक्षेत्र, बल्कि पूरे हरियाणा के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।