20.1 C
Delhi
Friday, November 15, 2024

वोटिंग प्रक्रिया में AAP नेता की दबंगई, FIR दर्ज

Date:

कैथल जिले के गांव कुतुबपुर में होम पोलिंग करवाने गई टीम के विरोध में आम आदमी पार्टी के नेता सतबीर गोयत को महंगा पड़ा है। इस घटना के बाद, कैथल सदर थाना में सरकारी काम में बाधा डालने और चुनाव को प्रभावित करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पोलिंग अधिकारी ने बताया कि मतदान आयोग के निर्देशों के अनुसार, 17 मई को बूथ नंबर-79 में मोबाइल पोलिंग टीम दिव्यांग और बुजुर्गों के घर पर ही वोटिंग प्रक्रिया कर रही थी। इस दौरान, एक व्यक्ति ने स्टील बॉक्स पर सील नहीं लगाई जाने और लिफाफे को भी सील नहीं किया जाने की आपत्ति जताई। इस मामले के बाद, गांव के लोगों ने पोलिंग टीम को वोट डालने से मना कर दिया और धमकी देकर टीम को गांव से बाहर निकाल दिया।

वीडियो ग्राफी के अनुसार, सतवीर गोयत ने प्रशासन और प्रक्रिया को उकसाने का काम किया। इसके बाद गांव वालों ने पोलिंग पार्टी को 2 अन्य वोट डालने से मना कर दिया और टीम को मारने पीटने की धमकी देकर गांव से बाहर निकाल दिया।

इस मामले में सतबीर गोयत के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो रही है, ताकि चुनाव प्रक्रिया पर कोई असर ना पड़े और सरकारी काम में भी कोई बाधा ना आए।

Author

Latest stories

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here