रादौर। कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र से तीसरी बाद सांसद बने नवीन जिन्दल ने यहां मतदाताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए घोषणा की कि वे जुलाई महीने से मेडिकल वैन शुरू कराने का पूरा प्रयास करेंगे और कन्या विवाह शगुन योजना समेत सभी घोषित योजनाओं पर शीघ्र अमल किया जाएगा।
श्री जिन्दल ने आज रादौर की काम्बोज धर्मशाला में मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने विश्व स्तरीय कौशल विद्या केंद्र शुरू कराने की जो घोषणा की है, उसके लिए वे विचार-विमर्श कर रहे हैं और उनका प्रयास होगा कि एक साल में उसकी स्थापना हो जाए। उन्होंने कहा कि वे लाडवा-यमुनानगर रोड को फोर लेन कराने और कुरुक्षेत्र-हरिद्वार रेल लाइन के लिए उच्च स्तर पर बात करेंगे और क्षेत्रवासियों का यह सपना पूरा कराने का समर्पित प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में वे कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के संकल्प-पत्र पर भी शीघ्र काम शुरू करेंगे। हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार को जनता की सरकार बताते हुए श्री जिन्दल ने कहा कि हम मिलजुल कर काम करेंगे और प्रत्येक वर्ग की समस्याएं दूर करेंगे। उन्होंने कहा कि आचार संहिता खत्म होते ही सरकार ने ऐतिहासिक फैसले लिये। सबसे पहले सरपंचों की समस्याएं दूर की गईं, अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्गों की चौपालों की मरम्मत और विकास के आदेश दिये गए। युवाओं की आकांक्षाएं पूरी करने के लिए 50 हजार नौकरियां देने का ऐलान सरकार ने किया।
इंडी गठबंधन की कोई विचारधारा नहीं
कुरुक्षेत्र के सांसद श्री नवीन जिन्दल ने कहा कि इंडी गठबंधन की कोई विचारधारा नहीं है। पहले वे मिलकर चुनाव लड़े और अब आम आदमी पार्टी के नेता कांग्रेस को दोष देने लगे हैं। 25 मई तक ये दोनों साथ थे। इसके बाद आम आदमी पार्टी के नेता पंजाब जाकर कांग्रेस पर ही हमला करने लगे। हमें नहीं लगता कि हरियाणा की जनता ऐसे लोगों पर विधानसभा चुनाव में विश्वास करेगी।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री करणदेव काम्बोज, पूर्व विधायक ईश्वर पलाका, नरेंद्र राणा, धनपत सैनी, सुशील बत्रा, हमेराज कुंजल, मंडल अध्यक्ष हैप्पी खेड़ी, हरपाल मारूपुर, हरबंस सैनी, पम्मी खेड़की, जसपाल, निर्मल ठसका, विनोद सिंगला, विवेक गुंदल, विक्रम वाल्मीकि, शालू मेहता, अशोक गुंबर, मुकेश मुक्की आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।