18.1 C
Delhi
Friday, November 15, 2024

देश-प्रदेश की 5 बड़ी खबरें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी का मिशन यूपी, FIR दर्ज होने के बाद केजरीवाल का PA फरार, स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए जियो ने 10 गुना ज्यादा राशि की जमा

Date:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी का मिशन यूपी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तरप्रदेश के बाराबंकी और फतेहपुर में जनसभा करेंगे। यहां लोगों को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई के लिए रवाना होंगे और मुंबई के शिवाजी पार्क में रैली करेंगे। वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी भी आज उत्तर प्रदेश में रहेंगे। राहुल अमेठी और रायबरेली में जनसभाएं करेंगे।

राहुल के बयान पर प्रधानमंत्री मोदी का तंज, बोले- खटाखट-खटाखट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरप्रदेश के लालगंज, जौनपुर, भदोही और प्रतापगढ़ में जनसभाएं की। इस दौरान उन्होंने प्रतापगढ़ में राहुल गांधी के खटाखट वाले बयान पर तंज कसा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा – 4 जून के बाद I.N.D.I.A गठबंधन टूटकर बिखर जाएगा। खटाखट-खटाखट। और फिर बलि के बकरे को खोजा जाएगा।

FIR दर्ज होने के बाद केजरीवाल का PA फरार
13 मई को दिल्ली CM आवास पर हुई बदसलूकी के मामले में AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इसके आधार पर दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के PA बिभव कुमार के खिलाफ FIR दर्ज कर ली। दिल्ली पुलिस की टीम ने स्वाति के घर पहुंचकर उनका बयान दर्ज किया। टीम करीब 4 घंटे स्वाति के घर पर रही। उधर, राष्ट्रीय महिला आयोग ने बिभव को आज पूछताछ के लिए बुलाया है।

स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए जियो ने एयरटेल और VI से ज्यादा राशि की जमा,रकम जानकर उड़ जाएंगे होश
रिलायंस जियो ने 5G स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए EMD यानी बयाना राशि के तौर पर 3 हजार करोड़ रुपए जमा किए हैं, जो भारती एयरटेल लिमिटेड से 3 गुना और वोडाफोन आइडिया से 10 गुना ज्यादा है। डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम के मुताबिक, भारती एयरटेल ने 1 हजार 50 करोड़ और वोडाफोन आइडिया ने 300 करोड़ रुपए जमा किए हैं। नीलामी में 20 साल के लिए स्पेक्ट्रम अधिकार दिए जाएंगे। कंपनियों को हर साल किस्तों में भुगतान करना होगा।

चारों धाम में 31 मई तक VIP दर्शन नहीं, रील्स-वीडियो बनाने पर भी रोक
चारधाम यात्रा के लिए केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में श्रद्धालुओं की भीड़ प्रशासन के लिए लगातार चुनौती बन रही है। भारी भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने VIP दर्शन पर लगी रोक को 31 मई तक बढ़ा दिया है। पहले यह रोक 25 मई तक लगाई गई थी। इसके अलावा प्रशासन ने मोबाइल ले जाने को लेकर भी नई एडवाइजरी जारी की है। प्रशासन ने कहा है कि मंदिर के 50 मीटर के दायरे में श्रद्धालु रील्स और वीडियो नहीं बना सकेंगे।

Author

Latest stories

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here