18.1 C
Delhi
Friday, November 15, 2024

‘पार्टी के बड़े नेता का फोन आया, कैसे उन्हें मेरे खिलाफ…’, किसकी बात कर रही हैं स्वाति मालीवाल?

Date:

दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले को लेकर दिल्ली निर्भया कांड की मां आशा देवी ने बयान दिया है। आशा देवी ने कहा है कि मालीवाल सांसद हैं और लंबे समय तक केजरीवाल के साथ काम किया है। मुख्यमंत्री आवास पर जो घटना उनके साथ हुई है उसका संज्ञान लेकर मामले की जांच होनी चाहिए। आशा देवी ने एक वीडियो जारी कर अपना समर्थन स्वाति मालीवाल को दिया है। वीडियो में आशा देवी कह रही हैं कि मैने स्वाति के साथ काम किया है। केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं। हर कोई उनसे महिला सुरक्षा चाहता है।

आतिशी पर आरोप लगाते हुए आशा देवी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की एक अन्य महिला सदस्य का कहना है कि मालीवाल गलत हैं। इससे समाज में गलत संदेश जाएगा। मालीवाल को न्याय मिलना चाहिए।

वहीं दूसरी ओर स्वाति मालीवाल ने आम आदमी पार्टी पर एक और बड़ा आरोप लगाया है। मालीवाल ने कहा है कि AAP नेताओं पर उनके खिलाफ बयान देने का बहुत दबाव है। कार्यकर्ताओं को उनके खिलाफ अलग-अलग टास्क दिए जा रहे हैं। स्वाति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि कल पार्टी के एक बड़े नेता से फोन पर बात हुई। उन्होंने बताया कि कैसे सभी पर बहुत ज्यादा दबाव है कि स्वाति के खिलाफ गंदी बातें बोलनी है और उसकी पर्सनल फोटोज लीक करके उसे तोड़ना है। यह भी कहा जा रहा है कि जो उनका सपोर्ट करेगा उसको पार्टी से निकाल दिया जाएगा।

स्वाति ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि हर किसी को मुझे प्रताड़ित करने के लिए टास्क दिया गया है। किसी को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने और किसी को ट्वीट्स करने की ड्यूटी मिली है। वहीं किसी को अमेरिका में बैठे वॉलंटियर्स को फोन करके मेरे खिलाफ कुछ ना कुछ निकलवाने का काम मिला है।

Author

Latest stories

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here