20.1 C
Delhi
Saturday, March 15, 2025

इस्लामिक स्टेट के जुड़े चार आतंकियों को गुजरात ATS ने धरा, श्रीलंका से वाया चेन्नई होकर पहुंचे अहमदाबाद

Date:

गुजरात एटीएस ने की बड़ी कार्रवाई। इस्लामिक स्टेट से जुड़े चार आतंकी पकड़ाए। इस्लामिक स्टेट के चार आतंकियों को गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। ये सभी श्रीलंका के रहने वाले हैं और इस्लामिक स्टेट से जुड़े हुए हैं। गुजरात पुलिस की एटीएस ने आतंकियों को अरेस्ट करने के बाद इस मामले की जांच शुरू कर दी है। एटीएस ने इन सभी आतंकियों को गुप्त स्थान पर ले जाकर पूछताछ करने में जुटी है। आतंकवादी किस मकसद से अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे थे। इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पिछले साल पुलिस ने पोरबंदर से आईएसआईएस के लिए काम करने वाले कुछ संदिग्धों को पकड़ा था। तब IS के इंडिया मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ था।

अंदेशा जताया जा रहा है कि ये देश में बड़ा आतंकी हमला करने के लिए श्रीलंका से भेजे गए थे। शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये श्रीलंका से वाया चेन्नई अहमदाबाद पहुंचे थे। अहमदाबाद से की टारगेटेड लोकेशन पर पहुंचने से पहले ही गुजरात ATS ने अरेस्ट कर लिया। यह भी सामने आया है कि ये आतंकी पाकिस्तान के हैंडलर के आदेश का इंतज़ार कर रहे थे। इन आतंकियों तक हथियार भी अलग से पहुंचाए जाने वाले थे। ATS ने इनक्रिप्टेड चैट्स इन आतंकियों के फोन से बरामद की है। गुजरात में ISIS के चार आतंकियों की गिरफ्तारी ऐसे वक्त पर हुई है जब सूरत पुलिस मौलवी सोहेल अबुबकर मामले में पहले से ही जांच में जुटी है। दिल्ली की तरह अहमदबाद के 36 स्कूलों को भी बम से उड़ानें की धमकी मिली थी। हालांकि तब कोई भी संदेहास्पद वस्तु जांच में नहीं मिली थी, लेकिन इन आतंकियों के अहमदाबाद तक पहुंचने के बाद गुजरात पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है।

Author

Latest stories

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here