21.1 C
Delhi
Friday, November 15, 2024

चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार ने की PM मोदी की तारीफ, बोले- आपने भारत को पूरे विश्व में अलग पहचान दिलाई

Date:


लोकसभा चुनाव में एनडीए को मिले बहुमत के बाद अब नई सरकार के गठन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया है। शुक्रवार को पुराने संसद भवन में एनडी संसदीय दल की बैठक में राजनाथ सिंह ने यह प्रस्ताव रखा। इस दौरान सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास किया गया।

प्रस्ताव के दौरान टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मंच पर मौजूद रहे। अपने संबोधन में एनडीए के यहयोगी और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि मैने पिछले कई दशकों में कई लीडर्स को देखा है। इसलिए मैं कह सकता हूं कि पीएम मोदी ने भारत को पूरे विश्व में अलग पहचान दिलाई है। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में भारत दुनिया कि पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बना और अब इस आगामी कार्यकाल में भारत सबसे बडी अर्थव्यवस्था बनेगा।

नायडू ने कहा, ‘हम सभी को बधाई दे रहे हैं क्योंकि हमने शानदार बहुमत हासिल किया है। मैंने चुनाव प्रचार के दौरान देखा है कि 3 महीने तक पीएम मोदी ने कभी आराम नहीं किया। उन्होंने दिन-रात प्रचार किया। उन्होंने उसी भावना के साथ शुरुआत की और उसी भावना के साथ खत्म किया। आंध्र प्रदेश में हमने 3 सार्वजनिक बैठकें और 1 बड़ी रैली की। इससे आंध्र प्रदेश में चुनाव जीतने में बहुत बड़ा अंतर पैदा हुआ। पीएम मोदी देश के लिए काम करें, हमारा उन्हें पूरा समर्थन है।’

वहीं नीतीश कुमार ने जेडीयू की तरफ से नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन दिया। उन्होंने कहा,’10 साल से ये प्रधानमंत्री हैं। फिर प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। पूरे देश की सेवा है पूरा भरोसा है जो कुछ भी बचा है अगली बार ये सब पूरा कर देंगे, जो भी राज्य का है। हमलोग पूरे तौर पर सब दिन इनके साथ रहेंगे।’ मैंने देखा है कि इधर-उधर कुछ लोग जीत गए हैं। अगली बार जो आएंगे तो सब हार जाएंगे। नीतीश ने आगे कहा कि उनलोगों ने अबतक कोई काम नहीं किया है। देश बहुत आगे बढ़ेगा। बिहार का सब काम हो ही जाएगा।’

Author

Latest stories

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here