हरियाणा में लोकसभा चुनाव के मतदान में अब केवल कुछ ही दिन बचे हुए हैं। ऐसे में बीजेपी ने अपने दिग्गज नेताओं को चुनावी मैदान में उतार दिया है। जिसका आगाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 मई को अंबाला और गोहाना की रैली में किया। इसके बाद 19 मई को पहुंचे पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा। नड्डा ने कुरुक्षेत्र लोकसभा से प्रत्याशी नवीन जिंदल के पक्ष में कैथल में चुनावी सभा को संबोधित किया। वहीं अब चुनाव प्रचार के अंतिम दिन 23 मई तक बीजेपी के दिग्गज हरियाणा के चुनावी रण में अपनी पूरी ताकत झोंकेंगे।
प्रचार के अंतिम दिन 23 मई को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा आएंगे। और भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट में आने वाले भिवानी जिले में रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हरियाणा के चुनावी रण में कूदेंगे। 20 मई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करनाल लोकसभा क्षेत्र और योगी सिरसा अनाज मंडी में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए चुनावी प्रचार कर आमजन को संबोधित करेंगे। यही नहीं इनके अलावा केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 22 मई को करनाल के घरौंड़ा अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे।
हरियाणा में मतदान छठे चरण के तहत 25 मई को होगा। 23 मई को प्रचार का आखिरी दिन है। हरियाणा में लोकसभा की कुल 10 सीटें हैं। बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी 10 सीटों पर कब्जा जमाया था। और इस बार भी बीजेपी सभी सीटों को हासिल करने का दावा कर रही है।