बीजेपी ने इस बार लोकसभा चुनाव में खुद के लिए 370 पार का टारगेट सेट किया है, यानी खुद के लिए 370 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। यह पूरा होगा या नहीं यह तो 4 जून को पता चलेगा लेकिन आंकड़े बताते हैं कि जिस तरह राज्यों में 2014 से लेकर 2024 तक बीजेपी का ग्राफ बढ़ा वैसे ही लोकसभा चुनाव में भी ग्राफ बढ़ा। 2014 में जब लोकसभा चुनाव हो रहे थे उस वक्त बीजेपी के देश भर में 897 विधायक थे। बीजेपी 2014 के लोकसभा चुनाव में 282 सीटें जीती। फिर 2019 के लोकसभा चुनाव के वक्त बीजेपी के विधायक 1278 हो गए। तब बीजेपी लोकसभा चुनाव में 303 सीटें जीती थी। अभी देश भर में बीजेपी के 1468 विधायक हैं।
5 राज्य से बढ़कर 12 राज्य में बने भाजपा के मुख्यमंत्री
2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पहली बार तत्कालीन गुजरात सीएम नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाकर चुनाव लड़ा था। उस वक्त आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, तेलंगाना, उत्तराखंड, इन 13 राज्यों में कांग्रेस की सरकार थी। बीजेपी की सरकार सिर्फ छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान, इन पांच राज्यों में थी।