21.1 C
Delhi
Saturday, March 15, 2025

AAP को अमेरिका, कनाडा के साथ खाड़ी देशों से करोड़ों रूपए की अवैध फंडिंग? ED ने गृह मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट

Date:

दिल्ली के शराब नीति घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले से चल रहे इस मामले के बीच ईडी ने आम आदमी पार्टी के विदेश फंड को लेकर बड़ा खुलासा किया है। ईडी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को बताया है कि आम आदमी पार्टी को 2014 से 2022 के दौरान लगभग 7 करोड़ का विदेशी फंड प्राप्त हुआ है। जांच एजेंसी ने पार्टी पर इस विदेश फंड को हासिल करने में आईपीसी, जन प्रतिनिधित्व अधिनियम और विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम के उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। इस फंड को हासिल करने के लिए विदेशी दानदाताओं की पहचान और राष्ट्रीयता के साथ-साथ कई अन्य तथ्यों को छिपाने जैसे गंभीर आरोप ईडी ने अपनी रिपोर्ट में लगाए हैं।

ईडी की रिपोर्ट के मुताबिक आम आदमी पार्टी को संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत, ओमान और अन्य देशों के कई दानदाताओं से धन प्राप्त हुआ है। फंड ट्रांसफर करने के लिए विभिन्न दानदाताओं द्वारा एक ही पासपोर्ट नंबर, क्रेडिट कार्ड, ईमेल आईडी, और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया है। वहीं ईडी ने अपनी जांच से संबंधित सभी जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय को दानकर्ताओं के विवरण के साथ शेयर की है।

Author

Latest stories

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here