18.1 C
Delhi
Friday, November 15, 2024

हरियाणा में वोटिंग के दिन लू का रेड अलर्ट, मतदाताओं को हीट वेव से बचाने प्रशासन ने की तैयारी

Date:

हरियाणा में बीते गुरुवार को लोकसभा चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था। वहीं अब राज्य में 10 सीटों पर 25 मई को मतदान होने वाला है। इस भीषण गर्मी में मतदाताओं का ध्यान रखते हुए चुनाव आयोग ने पोलिंग बूथ पर तमाम तरह की व्यवस्थाओं के इंतजाम कर लिए हैं। हरियाणा निर्वाचन आयोग ने हर पोलिंग बूथ पर पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की है। यह पैरामेडिकल स्टाफ पोलिंग बूथ पर आने वाले मतदाताओं का ध्यान रखेंगे।

दरअसल मौसम विभाग के अनुसार मतदान वाले दिन 25 मई को भी लू का रेड अलर्ट है। यानी शनिवार को अधिकतम तापमान 44 से 47 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि वोटिंग वाले दिन ही नौतपा शुरू हो रहा है। इस दौरान भीषण गर्मी के साथ 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवाएं भी चलेंगी। ऐसे में मतदाताओं को गर्मी के प्रकोप का सामना करते हुए रिकॉर्ड मतदान का लक्ष्य पूरा करना होगा।

इस दौरान अगर किसी को गर्मी से चक्कर या घबराहट महसूस होगी तो तुरंत बूथ पर ही इलाज की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही तबीयत अधिक बिगड़ने पर इमरजेंसी में मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। हर बूथ पर ठंडा पानी और ORS के पैकेट का भी इंतजाम किया जाएगा ताकि मतदाताओं को गर्मी में वोटिंग के समय कोई दिक्कत ना हो।

वहीं सुरक्षा के लिहाज से हर बूथ पर दो ईवीएम लगाई जाएंगी और वीवीपैट, कंट्रोल यूनिट भी लगाए जाएंगे। इसके अलावा माइक्रो ऑब्जर्वर, सेक्टर आफिसर, ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी तैनात होंगे। साथ ही पुलिस बल भी बूथ पर तैनात रहेगी। पुलिस की ओर से किसी व्यक्ति को मोबाइल फोन अंदर ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Author

Latest stories

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here