20.1 C
Delhi
Friday, November 15, 2024

भाजपा जिलाध्यक्ष रवि बतान की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- भाजपा किसानों की मित्र, कभी लाठी-गोली नहीं चलाई

Date:

कुरुक्षेत्र भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रवि बतान ने बुधवार को प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी किसानों की मित्र है। कोई भी ऐसा उदाहरण नहीं है, जब भाजपा की सरकार ने किसानों पर कभी लाठी-गोली चलाई हो लेकिन विपक्षी सरकारों का कार्यकाल भी देख लें। उनके समय कंडेला समेत अनेक ऐसी घटनाएं हुईं जब किसानों को लाठी-गोली खानी पड़ी। भारतीय जनता पार्टी किसानों की मित्र है और उनके हित में हरसंभव कार्य करने के लिए तत्पर है। भाजपा प्रत्याशी नवीन जिन्दल भी सदैव किसान हितैषी रहे।

रवि बतान ने कहा कि विपक्ष लोगों को गुमराह कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले किसानों के हितों की चिंता की और उन्हें 6 हजार रुपये की किसान सम्मान निधि से लाभान्वित करना शुरू किया और अब पौने तीन लाख करोड़ रुपये किसानों के खातों में डाले जा चुके हैं। इसी तरह फसल खराब होने पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में डेढ़ लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान किसानों को किया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि किसानों को भुगतान के लिए कतार में नहीं खड़ा होना पड़ता बल्कि उनकी फसल का मूल्य सीधे उनके खाते में जा रहा है। एक जो सबसे बड़ी बात है, पूरी दुनिया में यूरिया 3000 रुपये प्रति बोरी मिल रही है, जो हमें 270 रुपये से भी कम में उपलब्ध है। हमारी सरकार ने नैनो यूरिया बनाकर किसानों की मदद की है। एक बोरी यूरिया एक बोतल में समा गई है। सल्फर युक्त यूरिया के प्रयोग को प्रोत्साहित कर सरकार ने किसानों की लागत काफी कम की है।

भंडारण के लिए आधुनिक कोल्ड स्टोरेज का जाल बिछाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त किसान हेल्थ कार्ड, सिंचाई की उत्तम व्यवस्था की जा रही है। इस बार के संकल्प पत्र में किसानों की आय बढ़ाना, किसान सशक्तिकरण के लिए नई योजनाओं का संकल्प, कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन और सिंचाई सुविधाओं का विस्तार सर्वोच्च प्राथमिकता है।

कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में कृषि संबंधी उपलब्धियों का जिक्र करते हुए रवि बतान ने कहा कि फसल बीमा योजना 3.70 करोड़ से बढ़कर 11.81 करोड़, शाहाबाद शुगर मिल में 99 करोड़ की लागत से इथनॉल प्लांट, लगभग 20 करोड़ की लागत से मधुमक्खी विकास केंद्र, 11.45 करोड़ से भूमिगत पाइपलाइन, 542 करोड़ की लागत से पिहोवा में किसान सेवा सेंटर और 32.88 लाख की लागत से पशु अस्पताल, 48.3 करोड़ जन-धन खाते, 45 लाख बीपीएल कार्ड, 1.10 करोड़ आयुष्मान कार्ड, 54077 नए ट्यूबवेल कनेक्शन, 38.99 करोड़ बागवानी के लिए किसानों को अनुदान राशि दी गई है। इसी तरह गेहूं की तुलवाई, उतरवाई अब सरकार दे रही है।

उन्होंने कहा कि नवीन जिन्दल ने 10 करोड़ रुपये की शगुन राशि, दो लाख लोगों की आंखों का इलाज, दो करोड़ रुपये छात्रवृत्ति, 6000 पशुपालकों को प्रशिक्षण, 70 हजार शौचालयों का निर्माण समेत अनेक सामाजिक कार्य कर यह प्रमाण दिया है कि सेवा ही उनकी राजनीति है।

Author

Latest stories

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here