18.1 C
Delhi
Friday, November 15, 2024

हिसार की रीना ने माउंट एवरेस्ट, माउंट ल्होत्से को किया फतह, 20.50 घंटे में चढ़ाई की पूरी

Date:

कड़े परिश्रम और सच्ची लगन से किसी भी लक्ष्य को पाने की ठान ली जाए तो कुछ भी असंभव नहीं है। इसी लगन और परिश्रम के साथ हरियाणा की बेटी रीना भट्टी ने बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की है। हिसार के धर्मनगरी गांव बालक की बेटी रीना भट्टी ने मात्र 20 घंटे 50 मिनट में विशाल पर्वतों की दो चोटियों पर तिरंगा फहराकर देश का मान बढ़ाया। उनके मिशन में सहयोगी रहे लवकेश भाटिया ने बताया कि वह तीन महीने से इस मिशन पर जुटी हुई थी।

रीना ने माउंट एवरेस्ट को फतह कर उसकी चोटी पर देश का तिरंगा फहराया है। रीना यही नहीं रुकी, उसने इसके तुरंत बाद माउंट ल्होत्से पर भी तिरंगा फहराकर देश का मान बढ़ा दिया। रीना भट्टी ने मात्र 20 घण्टे और 50 मिनट में विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट और दुनिया की चौथी सबसे ऊंची चोटी माउंट ल्होत्से को फतह करके नेशनल रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले भी माउंट एलब्रुस को मात्र 24 घंटे में दोनों ओर से फतेह करने वाली देश की पहली बेटी का गौरव रीना भट्टी के नाम है।

Author

Latest stories

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here