कुरुक्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार नवीन जिन्दल और उनकी पत्नी शालू जिन्दल ने थानेसर पोलिंग बूथ 66 में आम नागरिक की तरह लाइन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जैसे ही नवीन जिन्दल और उनकी पत्नी शालू जिन्दल मतदान करने पोलिंग बूथ पहुंचे लोगों ने उन्हें पहले जा कर मतदान करने की बात कही। लेकिन नवीन जिन्दल ने अपनी पत्नी के साथ अपनी बारी का इंतजार किया और करीब 45 मिनट लाइन में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार किया और उसके बाद मतदान किया। मतदान करने से पहले नवीन जिन्दल और उनकी पत्नी शालू जिन्दल मतदान स्थल पहुंचने से पहले सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पहुंकर मत्था टेका और कुरुक्षेत्र एवं देश के कल्याण की प्रार्थना की।
लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए आज 8 राज्यों की 58 संसदीय सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं । इस चरण में हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों अंबाला, कुरुक्षेत्र, सिरसा, करनाल, सोनीपत, रोहतक, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुड़गांव और फरीदाबाद पर मतदान किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने नवीन जिन्दल को कुरुक्षेत्र से मैदान में उतारा है, जहां उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी के सुशील गुप्ता और इंडियन नेशनल लोक दल के अभय सिंह चौटाला से है।