कुरुक्षेत्र से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद ने रविवार को अमृतसर कैंट में 108 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज देश को समर्पित किया। इस दौरान नवीन जिंदल ने कहा कि यह ध्वज देश को समर्पित करते हुए गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने आगे कहा की सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले से शुरू होकर देश भर में सैकड़ों ध्वजों की स्थापना तक का हमारा सफर हमारे महान राष्ट्र की एकता और सद्भावना का प्रतीक है।
भारत के लोगों को खुद की इच्छा से तिरंगा फहराने की आजादी का अधिकार दिलाने में खास योगदान
आपको बता दें कि जब नवीन जिंदल टेक्सस यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी कर रहे थे तब उन्होंने देखा कि वहां के लोग जब चाहें और जहां चाहें झंडा फहरा सकते हैं। ये बात जिंदल को बहुत ही अच्छी लगी और भारत वापस लौटते ही उन्होंने यहां के नागिरकों को भी यह अधिकार दिलाने की ठान ली।
नवीन जिंदल का मानना था कि ऐसा करने से लोगों में देशभक्ति की भावना का विकास होता है। तिरंगे को लेकर नवीन जिंदल ने बहुत सारे सराहनीय काम किए हैं। नवीन जिंदल ने भारत के लोगों को खुद की इच्छा से तिरंगा फहराने की आजादी का अधिकार दिलाने में एक खास योगदान दिया।
इन्होंने पूरे देश की जनता का प्रतिनिधित्व करते हुए सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका दायर की थी कि हर व्यक्ति को कभी भी तिरंगा फहराने का अधिकार होना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने 23 जनवरी 2004 को सभी देशवासियों को यह अधिकार दे दिया कि वे जब चाहें तिरंगा फहरा सकते हैं।