21.1 C
Delhi
Friday, November 15, 2024

हरियाणा रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगी 1168 मर्सिडीज बस

Date:

हरियाणा के लोगों का सफर जल्द ही सुहाना होने वाला है। रोडवेज ने 650 नई बसों की खरीद को लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। इनमें 500 नॉन एसी स्टैंडर्ड और 150 एचवीएसी बसें शामिल हैं। इन बसों की खरीद के बाद विभाग जल्द 518 अन्य नई बसों की खरीद प्रक्रिया शुरू करेगा। जिनमें 500 एचवीएसी बसें लेने की योजना है। 18 लग्जरी बसों की खरीद की जाएगी।

बताया जा रहा है कि अभी परिवहन विभाग के पास 06 वोल्वो बसें, 12 मर्सडिज, 153 एचवीएसी, 03 सीएनजी, 10 सिमी लो फ्लोर बसें, 278 मिनी बसें, 3203 प्लेन बसें हैं। कुल मिलाकर परिवहन विभाग के बेड़े में 1168 नई बसें शामिल हो जाएंगी। अभी परिवहन विभाग के बेड़े में कुल 4227 बसें हैं । इनमें 562 बसें किलोमीटर स्कीम के तहत शामिल हैं। सरकार द्वारा 1168 नई बसों की खरीद करने के बाद परिवहन विभाग का बेड़ा 5,395 बसों वाला हो जाएगा।

Author

Latest stories

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here