रोहतक से कांग्रेस टिकट पर लोकसभा चुनाव जीतने वाले दीपेंद्र हुड्डा के इस्तीफे से खाली हुई हरियाणा की एक राज्यसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी उसी सूरत में अपना प्रत्याशी उतारेगी, जब विपक्ष के 13 से 14 विधायक या तो कांग्रेस का साथ देने के लिए आगे आएं या फिर कांग्रेस से मांगें। यह खुलासा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने शनिवार को जींद में पत्रकार सम्मेलन में किया।
राज्यसभा सीट पर कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी उतारे जाने के सवाल पर हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के पास 29 विधायक हैं। ऐसे में विपक्ष के 13-14 विधायकों का समर्थन जरूरी है। इसके बिना राज्यसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव में प्रत्याशी उतारने का ज्यादा मतलब नहीं है।