25.1 C
Delhi
Thursday, November 21, 2024

हिसार हवाई अड्डे से चंडीगढ़ समेत 5 राज्यों के लिए अगस्त से शुरू होंगी उड़ानें

Date:

मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन हिसार हवाई अड्डे से प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ समेत 5 प्रदेशों की उड़ान शुरू करने जा रही है। महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से उड़ानों को लेकर एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के साथ बृहस्पतिवार को एक समझौता हुआ है। प्रदेश के लोग जल्द ही हिसार से उड़ान भर सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हवाई चप्पल वाले हवाई यात्रा करने के सपने को हरियाणा में भी पूरा किया जाएगा।

मुख्यमंत्री पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सेक्टर-1 में हरियाणा सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग और एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के बीच क्षेत्रीय हवाई अड्डों के लिए हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए हुए एमओयू पर हस्ताक्षर के बाद बोल रहे थे। मुख्यमंत्री नायब सिंह , नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की मौजूदगी में नागरिक उड्डयन विभाग के अतिरिक्त निदेशक सतीश कुमार सिंगला और एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के नेटवर्क प्लानिंग हेड रंजन कुमार दत्ता ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के तहत उड़ानों के शेड्यूल की रूपरेखा जल्द ही तैयार की जाएगी।


महाराजा अग्रसेन हिसार हवाई अड्डे से उत्तर प्रदेश के अयोध्या, हिसार से गुजरात के अहमदाबाद, हिसार से चंडीगढ़, हिसार से जयपुर और हिसार से जम्मू के लिए निर्धारित उड़ान मार्गों के लिए उड़ान संचालन की शुरुआत की जाएगी।


अम्बाला से जल्द शुरू होंगी फ्लाइट
अम्बाला: नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि अम्बाला के घरेलू हवाई अड्डे से जल्द ही फ्लाइट शुरू होंगी। इसके लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। गुप्ता बृहस्पतिवार को अम्बाला सिविल एन्क्लेव के निर्माणाधीन स्थल पर पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी साथ थे। डॉ. गुप्ता ने पीडब्ल्यूडी विभाग और संबंधित ठेकेदार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

Author

Latest stories

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here