मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को एक सभा के दौरान कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन को आड़े हाथों लिया और जमकर खरी खोटी सुनाई। दरअसल मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी डॉ. मंगल सेन सभागार में हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना की शुरूआत के दौरान राज्यस्तरीय समारोह में कही। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि कांग्रेस के पास झूठ बोलने के सिवा कुछ भी नही है। लोकसभा चुनाव के दौरान भी दुष्प्रचार कर लोगों को भ्रमित किया गया। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस प्रकार की अफवाहें फैलाकर देश को तोड़ने, देश को कमजोर व यहां के भाईचारे को तोड़ने का काम घंमडिया गठबंधन ने किया है। इसका जवाब आने वाले समय मे देश-प्रदेश की जनता कांग्रेस को जरूर देगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने झूठ बोलकर वोट को बटोरने का काम किया है क्योंकि कांग्रेस व इंडि गठबंधन के पास बताने के लिए कुछ नहीं था न ही कोई नीति थी और ना ही कोई विजन था। झूठ बोलकर गरीब लोगों के जीवन और भावनाओं के साथ खेलने का काम किया गया है जिसका खामियाजा कांग्रेस व उसके सहयोगियों को आने वाले चुनावों में भुगतना पड़ेगा।
दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में आवास योजना के तहत पिछले 10 वर्षों में 4 करोड़ मकान बनाकर गरीब व्यक्तियों को दिए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2029 तक 3 करोड़ और मकान बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में देश के विकास को जो गति प्रदान की है उसे अगले 5 सालों में और अधिक गति प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन ने नरेंद्र मोदी को पुनः अपना नेता चुना है और शीघ्र ही वह तीसरी बार प्रधानमंत्री के पद की शपथ लेंगे।