18.1 C
Delhi
Friday, November 15, 2024

लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले हरियाणा कांग्रेस में बढ़ी हलचल, सभी प्रत्याशियों को बुलाया गया दिल्ली

Date:

बीजेपी में जहां पिछले चार दिनों से लोकसभा चुनाव पर मंथन चल रहा है, तो वहीं प्रदेश की छह सीटों पर भीतरघात की शिकायतों के चलते कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने भी दिल्ली में बैठक बुलाई है। बैठक में पार्टी के सभी नौ प्रत्याशियों को बुलाया गया है। जो चुनाव के संबंध में अपनी-अपनी रिपोर्ट देंगे। इस बैठक में पार्टी के अध्यक्ष उदयभान और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद रहेंगे।

प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ा है। सिरसा में कुमारी सैलजा को छोड़कर बाकी 8 लोकसभा सीटों पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पसंद के उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। वहीं संभावित नतीजों को अपने पक्ष में मानकर चल रही कांग्रेस ने धरातल पर फीडबैक लेने का निर्णय लिया है। राज्य में भिवानी-महेंद्रगढ़, करनाल, हिसार, सिरसा, अंबाला, गुड़गांव और फरीदाबाद लोकसभा सीटें ऐसी हैं, जहां कांग्रेस उम्मीदवारों को भीतरघात होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया इन सीटों के उम्मीदवारों से यह फीडबैक प्राप्त करेंगे कि उनके विरुद्ध किन-किन फैक्टर और कांग्रेस नेताओं ने काम किया है।

Author

Latest stories

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here