केदारनाथ में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। हेलीकॉप्टर पायलट की सूझबूझ से कई तीर्थ यात्रियों की जान बच सकी। हेलीकॉप्टर सेरसी हेलीपैड से केदारनाथ धाम की ओर जा रही थी जिसमें पायलट समेत 6 लोग सवार थे। तभी अचानक क्रिस्टल एविएशन के हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी खराबी आ गई। जिसके बाद हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। सभी यात्री सुरक्षित हैं । सुरक्षित लैंडिंग के बाद यात्रियों ने भी राहत की सांस ली।
रूद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर सुबह केदारनाथ के लिए उड़ान भरा था। केदारनाथ हेलीपैड से 100 मीटर पहले तकनीकी खराबी होने के कारण हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।
केदार धाम में वीआईपी दर्शन बंद
केदारनाथ धाम में भक्तों का हुजूम उमड़ रहा है। सोमवार को रिकॉर्ड 37 हजार से अधिक भक्तों ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए। अभी तक 3 लाख 20 हजार से अधिक भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं जो कि एक नया कीर्तिमान है। भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर के गर्भ गृह में दर्शन बंद कर दिए गए थे, लेकिन तीर्थ पुरोहितों के विरोध के बाद मंदिर के गर्भगृह के दर्शन फिर से खोल दिए गए। अब धाम पहुंचने वाले सभी भक्त बाबा केदार के गर्भगृह के दर्शन कर सकेंगे। हालांकि केदार धाम में अभी भी वीआईपी दर्शन बंद है।
उत्तराखंड में हर साल चार धाम यात्रा होती है, जिनमें बद्रीनाथ धाम के साथ-साथ तीर्थयात्री गंगोत्री धाम, यमुनोत्री धाम और केदारनाथ धाम के दर्शन करने आते हैं। उत्तरकाशी जिले में 10,804 फुट की ऊंचाई पर स्थित यमुनोत्री धाम औ केदरनाथ धाम की यात्रा अक्षय तृतीया पर शुरू हुई है। वहीं 12 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले गए थे।