20.1 C
Delhi
Friday, November 15, 2024

नवीन जिन्दल ने की कैथल बार एसोसिएशन के सदस्यों से मुलाकात, बोले- लोगों की सेवा ही मेरा धर्म

Date:

कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नवीन जिन्दल ने बुधवार को कैथल बार एसोसिएशन के सदस्यों से मुलाकात किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों की सेवा ही उनकी राजनीति है। उन्होंने कभी जाति-धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया और विश्वास दिलाया कि वे 10 गुना अधिक काम करेंगे। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने उन्हें जात-पात में बांटने की राजनीति करने वाले नेताओं को आगाह करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा प्रत्याशी नवीन जिन्दल ने बिना कोई भेदभाव के सदैव सबके विकास के लिए काम किया है।

फरल, सीवन, कैथल अनाज मंडी, कैथल बार एसोसिएशन, कलायत में विजय संकल्प रैली, उसके बाद भाना, पाई, करोड़ा, हजवाना, हाबड़ी आदि गांवों में दौरा कर नवीन जिन्दल ने कहा कि बाऊजी श्री ओपी जिन्दल जी ने 30 साल पहले कैथल से उनका नाता जोड़ा था। वे 22 साल की उम्र से ही कैथल आ रहे हैं इसलिए यहां के लोगों से उनका पारिवारिक नाता है। उन्होंने कहा कि बाऊजी से सेवा की राजनीति उन्हें विरासत में मिली है इसलिए वे पुनः कुरुक्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने आह्वान किया कि 25 मई को कमल के फूल के सामने का बटन दबाकर वे भारतीय जनता पार्टी को रिकॉर्ड मतों से जिताएं।

इस अवसर पर बार एसोसिएशन के उप-प्रधान विनय गर्ग, गौरव वाधवा, सुमन ठाकुर, पूर्व प्रधान रणवीर पाराशर, सुभाष चुघ, बलवीर बंसल ने नवीन जिन्दल का स्वागत करते हुए कैथल के विकास के प्रति उनके समर्पण को सराहा।

अधिवक्ता हरदीप रानू, राजवीर कादियान ने कहा कि वे जात-पांत की राजनीति में नहीं बल्कि एकजुट भारत में विश्वास करते हैं और नरेंद्र मोदी की नीतियों और नवीन जिन्दल की सेवाओं में उनका अटूट विश्वास है। श्री जिन्दल ने भरोसा दिलाया कि जीतने के बाद वे पिछले कार्यकाल के मुकाबले 10 गुना काम करके दिखाएंगे।

Author

Latest stories

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here