20.1 C
Delhi
Friday, November 15, 2024

“अंबाला में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने मांगा आशीर्वाद, INDI गठबंधन पर किया प्रहार”

Date:

अंबाला में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा की जनता से अगले 5 साल के लिए आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा, “मोदी ने 10 साल तक हरियाणा की तरह सरकार भी धाकड़ चलाई है। आज मैं आपसे अगले 5 साल के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं। चार चरण के मतदान में INDI गठबंधन के सभी दल चारों खाने चित हो चुके हैं।”

प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के कल्याण पर जोर देते हुए कहा, “किसानों का कल्याण मोदी की प्राथमिकता है। कांग्रेस के जमाने में 2014 से पहले 10 साल में देश के किसानों से सिर्फ 7.5 लाख करोड़ रुपए का अनाज MSP पर खरीदा गया था। हमने पिछले 10 साल में 20 लाख करोड़ रुपए का अनाज खरीदा है।”

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस को सिर्फ वोट से मतलब है। ये दिल्ली और हरियाणा में हाथ में झाड़ू लेकर घूम रहे हैं और पंजाब में कह रहे हैं कि झाड़ू वाला चोर है। इन्होंने हरियाणा वालों को समझ क्या रखा है।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा सरकार को लेकर कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने हरियाणा के जन-जन तक मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाया है। प्रदेशवासियों के जीवन को आसान बनाया है। बेटियों के लिए मुफ्त शिक्षा, गरीबों के लिए पक्का मकान, हर घर नल से शुद्ध जल, और युवाओं के लिए रोजगार सुनिश्चित कर विकसित हरियाणा की तरफ कदम बढ़ाया है।

Author

Latest stories

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here