20.1 C
Delhi
Friday, November 15, 2024

स्वाति मालीवाल के चेहरे पर अंदरूनी चोटें, CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस, विभव की तलाश जारी

Date:

आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल से दिल्ली सीएम आवास पर हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने स्वाति मालीवाल के घर पहुंच उनसे चार घंटों तक पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया। इसके बाद मामले में FIR दर्ज कर ली गई। पुलिस के मुताबिक जांच कर रही टीम केजरीवाल के घर पर लगे सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच करेगी। केजरीवाल के यहां जिस कंपनी के सीसीटीवी लगे हैं उन्हें चिट्ठी लिखकर फुटेज लिया जाएगा और सबूत जुटाने का काम किया जाएगा।


आज आएगी मेडिकल रिपोर्ट
इससे पहले गुरुवार रात को मालीवाल का करीब तीन घंटे मेडिकल टेस्ट हुआ, जिसमें उनका एक्सरे और सिटी स्कैन किया है। जिसकी रिपोर्ट आज आएगी। वहीं एमएलसी में मालीवाल के चेहरे पर अंदरूनी चोट आई है। बताया जा रहा है कि स्वाति मालीवाल टैक्सी से सीएम हाउस पहुंची थी। पुलिस उस टैक्सी ड्राइवर का बयान भी दर्ज करेगी। मालीवाल को केजरीवाल के घर कौन-कौन मिला, उन सबके बयान दर्ज किए जाएंगे। इसके अलावा बिभव कहां हो सकता है। इसका भी पता किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बिभव अमृतसर में है। पुलिस की तकरीबन 10 टीम पूरे मामले की जांच में जुटी है, जिसमे चार टीम बिभव की लोकेशन का पता लगा रही है।

विभव कुमार पर क्या हैं आरोप?
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सीएम आवास में उनके साथ मारपीट का आरोप लगाया है। उन्होंने ये आरोप केजरीवाल के करीबी विभव कुमार पर लगाए हैं। पार्टी के नेता संजय सिंह ने बाद में बताया था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना को संज्ञान में लिया है और वो इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे।

केजरीवाल के घर के बाहर दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा का प्रदर्शन
स्वाति मालीवाल के समर्थन में दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रही है। यहां बीजेपी कार्यकर्ता चूड़ियों के साथ विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। इस बीच बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि किसी भी औरत के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए। इसे लेकर जीरो टॉलरेंस होना चाहिए।

Author

Latest stories

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here