दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 10 मई को जमानत पर रिहा हुए और 13 मई की सुबह मुख्यमंत्री आवास के बाहर दिल्ली पुलिस पहुंच गई। लेकिन पुलिस के मुख्यमंत्री आवास पहुंचने की वजह कुछ और थी। पुलिस का कहना है कि सुबह 9 बजे CM आवास के अन्दर से पुलिस कंट्रोल रूम में एक कॉल आया। उधर से आवाज आई मैं स्वाति मालीवाल बोल रही हूं। जो कॉल पुलिस के पास आई उसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार के खिलाफ मारपीट के आरोप लगाए गए। हालांकि अबतक पुलिस में कोई भी लिखित शिकायत नहीं लिखवाई गई है। लेकिन इन आरोपों ने सियासी पारा बढ़ा दिया है। भारतीय जनता पार्टी की महिला इकाई ने दिल्ली CM आवास के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और केजरीवाल की गिरफ्तारी की मांग भी की। इसके अलावा कई नेताओं ने आरोप लगाते हुए कह दिया कि केजरीवाल आरोपी को बचाना चाहते हैं और उन्हें साथ लेकर अपने साथ घूम रहे हैं।
स्वाति के सवालों पर केजरीवाल ने साधी चुप्पी
दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों बेल पर जेल से बाहर हैं और लगातार लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी व I.N.D.I.A के प्रत्याशियों के लिए जोर शोर से प्रचार करने में जुटे हुए हैं। प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 14 मई को हरियाणा में प्रचार करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने मीडिया के स्वाति मालीवाल से जुड़े सवालों को भांपकर मंच से ही ऐलान कर दिया कि वो इन सवालों के जवाब नहीं देंगे। इसके बाद वे 15 मई को लखनऊ पहुंचे, जहां केजरीवाल सपा और AAP की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए। इस दौरान जब मीडिया ने एक बार फिर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी किए जाने पर सवाल किया तो अखिलेश यादव ने यह कहकर बात टाल दी कि इससे भी ज्यादा जरूरी मसले हैं, वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूरी तरह चुप्पी साधे रहे और उन्होंने कुछ भी नहीं बोला।
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने केजरीवाल पर लगाए आरोप
वहीं इस मामले पर बीजेपी लगातार हावी हो रही है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि जिसके खिलाफ अरविंद केजरीवाल को कार्रवाई करनी थी वो जुड़वां भाई बनकर साथ घूम रहे हैं। भाजपा के तेज तर्रार प्रवक्ता माने जाने वाले गौरव भाटिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक तस्वीर दिखाते हुए कहा कि इस पूरी घटना का आरोपी विभव कुमार अरविंद केजरीवाल के साथ घूम रहा है। हालांकि आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह को उन्हे मनाने की जिम्मेदारी दी है। संजय सिंह लगातार स्वाति मालीवाल के संपर्क में हैं। बुधवार शाम स्वाति मालीवाल से मिलने उनके फ्लैट पर भी पहुंचे। लेकिन सूत्रों की मानें तो स्वाति मालीवाल की नाराजगी अब तक दूर नहीं हुई है और इस वजह से उन्होंने मीडिया से दूरी बना रखी है।