20.1 C
Delhi
Friday, November 15, 2024

तीसरी बार निर्विरोध अग्रोहा मेडिकल कॉलेज की अध्यक्षा चुनी गईं सावित्री जिन्दल

Date:

महाराजा अग्रसेन मेडिकल एजुकेशन एंड साइंटिफिक रिसर्च सोसायटी (अग्रोहा) की गवर्निंग बॉडी के आम चुनाव में हरियाणा की पूर्व मंत्री श्रीमती सावित्री जिन्दल को तीसरी बार निर्विरोध सोसायटी की अध्यक्षा चुना गया। दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित सोसायटी के आम चुनाव में निर्विरोध निर्वाचन के बाद अध्यक्षा श्रीमती सावित्री जिन्दल ने अग्रवाल समाज के सभी मेंबर्स का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह पूरी निष्ठा से अपने दायित्व का निर्वहन करेंगी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के नेतृत्व में उनकी टीम अग्रोहा मेडिकल कॉलेज को चिकित्सा सेवा का उत्कृष्ट केंद्र बनाएगी। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री बनारसी दास, समाजसेवी श्री घनश्याम दास गोयल और पूर्व ऊर्जा मंत्री श्री ओपी जिन्दल जी ने चिकित्सा सेवा के उद्देश्य से महाराजा अग्रसेन मेडिकल एजुकेशन एंड साइंटिफिक रिसर्च सोसायटी की स्थापना की थी जिसे आगे बढ़ाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि यह संस्था सरकार के सहयोग व मार्गदर्शन से महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज-अग्रोहा का संचालन सफलतापूर्वक कर रही है। नेशनल मेडिकल कमीशन ने महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज को देश का दूसरा सबसे बड़ा ऐसा संस्थान घोषित किया है जिसे चिकित्सा में करियर बनाने वाले छात्र सबसे ज़्यादा पसंद करते हैं ।

अग्रोहा मेडिकल कॉलेज न केवल हरियाणा बल्कि पंजाब और राजस्थान के करोड़ों मरीजों के लिए आशा की एक किरण है। श्रीमती जिन्दल ने कहा कि हम इस संस्था को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का प्रयास करेंगे और पूरे क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के अग्रवाल समाज के सपनों को साकार करेंगे।

Author

Latest stories

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here